मोतिहारी, जुलाई 5 -- मोतिहारी। शहरी क्षेत्र में सिवरेज सिस्टम को नये सिरे से व्यवस्थित करने की जरूरत है। विभिन्न वार्डों में अधिकतर पुराने नाले बिना प्लान के बने हैं। मुख्य नाले व जलाशयों से कनेक्टेविटी नहीं होने से पानी की निकासी नहीं हो पा रही। जिससे कई मोहल्ले में बारिश होते ही जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो जा रही है। मठिया जीरात, जमला रोड में पानी निकासी की है गंभीर समस्या: शहर के मठिया जीरात, जमला रोड आदि मोहल्ले में नाले की सबसे अधिक खराब स्थिति है। यहां पहले से नाला बना हुआ है। लेकिन नाले की आगे कनेक्टीविटी नहीं है। जिससे पानी का बहाव बाधित है। जमला रोड में हल्की बारिश हो जाने पर ही जलजमाव हो जाता है। इसी प्रकार की स्थिति मठिया जीरात पथ का भी है। कई महत्वपूर्ण नाला निर्माण की योजना है पाइपलाइन में: नगर निगम की ओर से कई महत्वपूर्ण नाल...