सहरसा, अक्टूबर 30 -- कहरा, एक संवाददाता। बनगांव-पड़री मुख्य मार्ग से पश्चिम खोखा बाबू चौक के समीप अरविंद चौधरी के घर तक चल रहे सड़क निर्माण कार्य को लेकर बुधवार को स्थानीय ग्रामीणों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का आरोप है कि बिहार शहरी आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड के अंतर्गत कराया जा रहा यह कार्य बिना प्राक्कलन बोर्ड लगाए किया जा रहा है, जिससे काम की पारदर्शिता पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं। ग्रामीणों के अनुसार इस मार्ग पर पूर्व में ग्राम पंचायत द्वारा पीसीसी सड़क का निर्माण कराया गया था। समय बीतने के साथ वह सड़क जर्जर हो चुकी है, जिसके पुनर्निर्माण का प्रावधान रखा गया है। योजना के अनुसार पहले पुराने पीसीसी को तोड़कर नए सिरे से ढलाई की जानी चाहिए थी। लेकिन पुरानी सड़क को तोड़े बिना ही उस पर मिट्टी डालकर समतलीकरण किया जा रहा है। ...