उरई, दिसम्बर 5 -- उरई। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रामपुरा बिना प्रसव के फर्जी जन्म प्रमाण पत्र जारी कर देने के मामले में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ डीके भिटौरिया ने शुक्रवार को सीएचसी रामपुरा जाकर जांच करते हुए स्टाफ के बयान दर्ज कराए। शिकायतकर्ता औरैया के बकेवर निवासी रोहित ने सीएमओ से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रामपुरा द्वारा फर्जी जन्म प्रमाणपत्र जारी करने तथा कोर्ट में उसकी पत्नी विनीता द्वारा पेश करने की शिकायत की थी। जिस पर सीएमओ ने तीन सदस्यीय टीम गठित कर उक्त प्रकरण की जांच कराई थी। वहीं जांच में कुछ कमी को लेकर सीएमओ ने शुक्रवार को स्वयं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रामपुरा पहुंचे और उक्त प्रकरण की बारीकी से जांच की। उक्त प्रकरण से संबंधित सभी कर्मचारियों से बारी बारी पूछताछ की। जांच पूरी करने के उपरांत अस्पताल का ओपीडी रजिस्टर त...