प्रयागराज, अक्टूबर 29 -- रेलवे बोर्ड के स्पष्ट आदेश के बावजूद प्रयागराज मंडल में 1800 ग्रेड पे के ट्रैकमैन कर्मचारियों से की-मैन का कार्य कराए जाने का मामला सामने आया है। इस कार्य के लिए न तो इन कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया गया है और न ही वेतनमान के अनुरूप जिम्मेदारी तय की गई है। बुधवार को उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ की ओर से डीआरएम समेत अन्य अफसरों को इस प्रकरण में ज्ञापन सौंपा गया। संघ ने बताया कि रेलवे बोर्ड ने हाल ही में सभी मंडलों को निर्देश दिया था कि 1800 ग्रेड पे वाले ट्रैकमैन से की-मैन का कार्य नहीं कराया जाए, क्योंकि इस जिम्मेदारी के दौरान कई बार दुर्घटनाएं हुई हैं और कई कर्मचारियों की जान भी जा चुकी है। आदेश के अनुसार, केवल उच्च ग्रेड (1800 से ऊपर) के ट्रैकमैन, जो प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हों, वही की-मैन का कार्य करेंगे। ज...