बागपत, जून 24 -- पॉलिटेक्निक की प्रयोगात्मक परीक्षाएं 23 जून से शुरू हो गई थी। इस बार भी बिना किसी संसाधनों के सिर्फ मौखिक वायवा के साथ प्रयोगात्मक परीक्षाओं को कराया जा रहा है। दरअसल, राजकीय पॉलीटेक्निक कोताना, किरठल, डीजे पॉलीटेक्निक में 2024-25 के शैक्षिक सत्र में इस बार जितना झोल रहा है, वह पहले कभी नहीं देखा गया। पहले से ही यह शैक्षिक सत्र देरी से शुरू हुआ। 23 जून से शुरू हुई प्रयोगात्मक परीक्षाएं भी इसी तरह से चल रही है जैसे हर बार होती है। दोनों ही राजकीय पॉलीटेक्निक में प्रयोगात्मक परीक्षाएं जोकि मुख्य परीक्षाओं से पहले होती हैं, वे अब हो रही हैं। वाह्य परीक्षक पहुँचे और सभी ब्रांच के छात्र-छात्राओं ने प्रैक्टिकल लिए। ये एग्जाम शायद औपचारिकता बनकर रह गए। प्रैक्टिकल के लिए आवश्यक उपकरण, साज-ओ-सामान नहीं है। नाममात्र का सामान आया है...