हमीरपुर, दिसम्बर 2 -- बिवांर। धान की फसल की खरीदारी कर बिना प्रपत्रों के अंतर्राज्यीय लेकर जा रहे ट्रक को मंडी सचिव ने पकड़ लिया। किसानों के साथ काफी गहमागहमी के बाद सचिव ने प्रपत्र ना होने पर जुर्माना लगाया है। मुस्करा-राठ क्षेत्रों में इस समय धान की खरीदारी जोरों पर है। दूसरे राज्यों से व्यापारी आकर धान की खरीद औने-पौने दामों में करके अपने राज्य में महंगे दर में बेचकर मुनाफा कमा रहे हैं। कल सोमवार की शाम साढ़े सात बजे के करीब मंडी सचिव राघवेंद्र चतुर्वेदी मुस्करा मंडी के पास खड़े हुए थे, तभी धान से भरा ट्रक मुस्करा से बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे की ओर निकला, जिसे चेक किया गया तो ट्रक चालक कोई भी प्रपत्र नहीं दिखा पाया। जिस पर मंडी सचिव ने ट्रक पर 39435 का जुर्माना लगाया है। मंडी सचिव ने बताया कि इस समय हरियाणा, पंजाब के व्यापारी का एक रैकेट चल ...