देहरादून, मई 20 -- नेता प्रतिपक्ष ने शिक्षा मंत्री पर लगाए झूठे आश्वासन देने के आरोप देहरादून, मुख्य संवाददाता। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि बिना प्रधानाचार्यों के राज्य की माध्यमिक शिक्षा भगवान भरोसे चल रही है। उत्तराखंड के लगभग 90 प्रतिशत माध्यमिक विद्यालय बिना प्रधानाचार्यों या प्रधानाध्यापकों के चल रहे हैं। जबकि सरकार इन रिक्त पदों को भरने में कोई रुचि नहीं ले रही है। मंगलवार को मीडिया को जारी बयान में नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि फरवरी माह में हुए बजट सत्र में माध्यमिक शिक्षा विभाग ने स्वयं स्वीकार किया है कि राज्य में राजकीय इंटर कालेजों में प्रधानाचार्यो के 1385 पद स्वीकृत हैं, जिनमें से तब कार्यरत केवल 277 थे। यानी फरवरी माह तक राज्य के इंटर कालेजों में प्रधानाचार्यों के 1108 पद खाली थे। यही हाल हाईस्कूल के प्रधानाध्यापकों का भ...