आगरा, अगस्त 2 -- जिले में 10 हजार वाहन स्वामी ऐसे हैं जो बिना प्रदूषण प्रमाण के सड़कों पर फर्राटा भर रहे हैं। विभाग ऐसे वाहन के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई करेगा। बिना प्रदूषण जांच के वाहन चलाने से वातावरण की सेहत भी खराब हो रही है और वायु प्रदूषित हो रही है। प्रवर्तन की कार्रवाई में पकड़े जाने पर वाहन स्वामियों पर 10 हजार रुपये जुर्माने की कार्रवाई की होगी। जिले में 6500 दो पहिया व 4500 चार पहिया वाहन बिना प्रदूषण जांच के सड़क पर फर्राटा भर रहे हैं। इनके वाहन स्वामियों ने लंबे समय से अपने वाहन की प्रदूषण जांच नहीं कराई है। इधर वाहनों की बढ़ती संख्या के कारण वैश्विक स्तर पर प्रदूषण सूचकांक में भी लगातार वृद्धि हो रही है। यही कारण है कि प्रदूषण के स्तर को नियंत्रित रखने के लिए। प्रत्येक वाहन के लिए प्रदूषण प्रमाण-पत्र लेना अनिवार्य है। यदि...