नई दिल्ली, मई 31 -- घर के खाने के रेस्टोरेंट स्टाइल मजेदार और टेस्टी बनाना चाहती हैं तो इस टमाटर की ग्रेवी की रेसिपी को जरूर सीख लें। घर में प्याज खत्म हो गए हो तो भी बड़े ही आसानी से आप इस ग्रेवी को बना सकती हैं। सबसे खास बात कि इस ग्रेवी को फ्रीजर में स्टोर कर लें और जब चाहें मजदार की सब्जी तैयार कर सकती हैं। नोट कर लें बिना लहसुन-प्याज की ग्रेवी की रेसिपी।बिना लहसुन-प्याज के टमाटर की ग्रेवी की सामग्री 4-5 टमाटर 1 गाजर 1 शिमला मिर्च 4-5 सूखी कश्मीरी लाल मिर्च 1 इंच का टुकड़ा दालचीनी 2 तेजपत्ता 10-15 दाने काली मिर्च 7-8 लौंग 4-5 छोटी हरी इलायची 2 बड़ी काली इलायची 4-5 हरी मिर्च दो इंच अदरक का टुकड़ा हरी धनिया डंठल सहित काजू 10-12 नमक स्वादानुसार एक चम्मच धनिया पाउडर लाल मिर्च पाउडर स्वादानुसार आधा चम्मच हल्दी पाउडरटमाटर की ग्रेवी बनाने की...