मुजफ्फर नगर, नवम्बर 1 -- डीपीआरओ ने कार्रवाई करते हुए विकास खंड खतौली के ग्राम पंचायत अधिकारी आर्यन सिंह को सस्पेंड कर दिया है। इनके द्वारा पंचायत गेट वे पोर्टल का प्रयोग किए बिना करीब 4.90 लाख रुपए का भुगतान कर दिया। वहीं आरोप पत्र जारी होने के बाद भी कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया। विकास कार्यों में वित्तीय अनियमितता, पंचायत गेट-वे पोर्टल को बाईपास कर बार-बार भुगतान किये जाने, विकास कार्यों में रूचि न लेने, शासकीय कार्यों के कियान्वयन में सहयोग न करने, उच्चाधिकारियों के आदेशों की अवहेलना करने पर डीपीआरओ ने आर्यन सिंह को सस्पेंड किया है। डीपीआरओ रेनू श्रीवास्तव ने बताया कि आर्यन सिंह के द्वारा 18 अगस्त को जुलाई माह में ग्राम पंचायत अम्बरपुर मथेडी से करीब 1,55,700 रुपए का भुगतान ग्राम सचिवालय में स्थापित कम्प्यूटर सिस्टम से पंचायत गेट-वे पोर्टल...