महाराजगंज, जुलाई 27 -- महराजगंज, निज संवाददता। इंडो-नेपाल बार्डर क्षेत्र के करीब गनेशपुर के एक निजी उर्वरक विक्रेता ने बिना पॉस मशीन के ही 177 मीट्रिक टन यूरिया बेच दिया। एसडीएम नौतनवा की जांच में मामला उजागर होने के बाद डीएम संतोष कुमार शर्मा के निर्देश पर जिला कृषि अधिकारी शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने आरोपित दुकानदार मोहम्मदीन खान के खिलाफ ईसी एक्ट 3/7 के तहत बरगदवा थाने में केस दर्ज कराया है। इस कार्रवाई से निजी क्षेत्र के कई दुकानदारों में हड़कंप मच गया है। यूरिया खाद के लिए मारामारी देख डीएम ने सभी एसडीएम व बीडीओ को उर्वरक दुकानों की जांच का आदेश दिया था। कुछ ऐसी भी खाद की दुकानें थीं जिनके पॉस मशीन में भारी मात्रा में उर्वरक का स्टाक प्रदर्शित हो रहा था। एसडीएम नौतनवा ने बीते 17 जुलाई को क्षेत्र की दुकानों की जांच की थी। इसमें से श्याम ...