बांदा, दिसम्बर 12 -- बांदा। संवाददाता बीते दिनों कानपुर से आई आयकर विभाग की टीम तीन हजार खातों को संदिग्ध मानते हुए उनके लेनदेन के डिटेल को खंगालेगी। बैंक अधिकारियों के जवाब देने के बाद यह प्रक्रिया होगी। हालांकि इसको लेकर उन्हे दस दिन का समय दिया गया है। आयकर विभाग के अधिकारियों का मानना है कि बिना पैन की डिटेल खातों का संचालन करना आयकर नियमों का उल्लंघन है। इसमें बैंक अधिकारियों की लापरवाही समेत संदिग्धता भी हो सकती है। यह सब जांच के बाद साफ हो सकेगा। शहर के छावनी स्थित अर्बन कोआपरेटिव बैंक में कानपुर की आयकर निदेशक (आसूचना एवं आपराधिक अन्वेषण) टीम ने दस दिसंबर को छापेमारी कर विभिन्न दस्तावेज सीज कर अधिकारियों को 10 दिन के अंदर कानपुर आकर साक्ष्य के साथ अपना पक्ष रखने की मोहलत दी थी। इसमें मुख्य रूप से आयकर की नजर बैंक उन खातों पर है, ज...