गुमला, मई 17 -- कामडारा। 132 केवी कोलेबिरा-कामडारा ट्रांसमिशन लाइन में 15 व 16 मई को विद्युत कार्य के चलते कामडारा फीडर की बिजली सेवा ठप रही। आरएस इंफ्रा प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड द्वारा लोयंगा-गाड़ा क्षेत्र में सुबह 9.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक विद्युत कार्य किया गया।हालांकि कंपनी द्वारा लिखित सूचना विभाग को दी गई थी। बावजूद इसके विभाग की ओर से जनता को कोई पूर्व सूचना नहीं दी गई, जिससे आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। भीषण गर्मी के बीच दो दिनों तक बिजली नहीं रहने से न सिर्फ लोग परेशान रहे बल्कि बिजली से जुड़े सभी कार्य भी ठप हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...