सीवान, सितम्बर 2 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर व शहर से सटे इलाकों में पर्व-त्योहारों के मौके पर निकाले जाने वाले जुलूस-अखाड़ा के दौरान घंटों बिजली काटे जाने का मामला अब तूल पकड़ते जा रहा है। शहर में गणेश चतुर्थी के बाद रविवार को 11 पूजा समितियों के प्रतिमा विसर्जन के ठीक अगले ही दिन महादेवा पूजा समिति के प्रतिमा विसर्जन के दौरान सोमवार को कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला। जिला प्रशासन के निर्देश पर लोग बिजली कंपनी द्वारा घंटों बिजली गुल किए जाने से आक्रोशित हो गए। बिजली कंपनी के एक नंबर फीडर से जुड़े जेपी चौक, कचहरी रोड, महादेवा रोड, जयप्रकाश नगर व शास्त्री नगर के आक्रोशित लोगों ने बताया कि सिर्फ एक पूजा समिति की प्रतिमा विसर्जन को लेकर अपराहृन 3 बजे बजे से ही बिजली गुल कर दी गई। दिन ब दिन परेशानी का कारण बनती जा रही बिजली कटौती लोग...