बरेली, नवम्बर 14 -- यूपीपीसीएल चैयरमैन डॉ. आशीष गोयल के सख्त निर्देशों का जिले में पालन नहीं हो रहा है। स्पष्ट निर्देश हैं कि पूर्व निर्धारित शटडाउन लेने से पहले उसकी जानकारी इलाकाई लोगों व मीडिया में प्रसारित की जाए। इसके बाद भी कुतुबखाना उपकेंद्र के आला हजरत फीडर पर गुरुवार को बिना पूर्व सूचना के छह घंटे शटडाउन रहा। जानकारी पर अधिकारियों ने बताया कि आरडीएसएस योजना के तहत हो रहे काम के कारण शटडाउन लिया गया था। आरडीएसएस योजना से यहां बंच केबल डालने के काम गुरुवार पूर्वाह्न 11 से शाम पांच बजे तक किया गया। इसके कारण 1200 से अधिक उपभोक्ताओं को बिजली संकट झेलना पड़ा। हरुनगला में आज चार घंटे होगी बिजली कटौती बरेली। हरुनगला उपकेंद्र में आज चार घंटे शटडाउन रहेगा। अधिकारियों ने बताया कि 11 केवी सुपरसिटी फीडर पर शुक्रवार को आरडीएसएस योजना के तहत क...