गंगापार, सितम्बर 10 -- मांडा के तीन समितियों मझिगवां, कोसड़ाकला और हाटा में कम मात्रा में यूरिया खाद की खेप आते ही किसानों की भारी भीड़ तीनों समितियों पर इकट्ठी हो गयी। किसानों की अधिक भीड़ देख सचिव को पुलिस बुलाकर खाद का वितरण करना पड़ा। कोसड़ाकला समिति में पुलिस न पहुंचने से झगड़े के कारण खाद का वितरण ही नहीं हो पाया। सोमवार देर रात मझिगवां समिति में 450, कोसड़ाकला में 444 और हाटा सहकारी समिति पर पांच सौ बोरी यूरिया खाद आ गयी। समितियों में यूरिया खाद आने की जानकारी होते ही मंगलवार सुबह से ही दोनों समितियों पर किसानों की भारी भीड़ लग गयी। मझिगवां साधन सहकारी समिति के संचालक संतोष सिंह ने किसानों की अधिक भीड़ देखते हुए समिति में ताला लगा दिया और तब तक खाद का वितरण शुरु नहीं किया, जब तक पुलिस नहीं पहुंच गयी। बुधवार को कोसड़ाकला समिति पर कि...