मुंगेर, जून 28 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि मॉडल स्टेशन जमालपुर में इनदिनों बेटिकट यात्रियों की संख्या बढ़ती जा रही है। अक्सर पैसेंजर ट्रेनों में ऐसे अनाधिकृत यात्री सवार होकर सफर कर रहे हैं। इनपर नकेल कसने में बेशक, जमालपुर टीटीई मुख्यालय सक्रिय है, लेकिन बिना आरपीएफ व जीआरपी पुलिस जवानों की मौजूदगी में बेटिकट यात्रियों से जुर्माना वसूलना जमालपुर टीटीई ग्रुप के लिए टेढ़ी खीर साबित हो रही है। नतीजतन, रोज तूतू-मैंमैं स्टेशन पर होती रहती है। इधर, शुक्रवार को जमालपुर स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर टीटीई पूनम कुमार, अमर कुमार सहित अन्य ने बेटिकट यात्रियों को रोककर जुर्माना वसूला। हालांकि कई ऐसे अनाधिकृत यात्री थे, जिन्होंने जुर्माना देने से इंकार कर दिया और टीटीई से उलझकर बाहर निकल गए। ऐसी स्थिति एक दिन की नहीं होती है, बल्कि रोज की स्थिति बनी ...