छपरा, नवम्बर 13 -- बाजार समिति में होगी मतगणना मतों की गिनती के लिए साढ़े सात सौ कमियों की तैनाती रिजर्व में रहेंगे कर्मी छपरा, नगर प्रतिनिधि। जिले की दस विधानसभा सीटों के लिए मतों की गिनती शुक्रवार को होगी। इस बीच जिला प्रशासन पूरी प्रक्रिया को स्वच्छ व शांतिपूर्ण संपन्न कराने की तैयारी में लगा है। बाजार समिति परिसर में दस विस के मतों की गिनती के लिए करीब साढ़े सात सौ कर्मचारियों को लगाया गया है। मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू होगी। मतगणनाकर्मियों और राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को सुबह छह बजे से प्रवेश दिया जाएगा। सभी के लिए अलग-अलग प्रवेश द्वार बनाए गए हैं। मतगणना स्थल पर बिना पास दिखाए प्रवेश नहीं मिलेगा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम अमन समीर ने बताया कि मतगणना कर्मियों को को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। आठ बजे मतगणना शुरू करने से पहले प्...