मैनपुरी, नवम्बर 12 -- वन विभाग की उड़नदस्ता टीम ने आम की लकड़ी को लादकर ले जा रहे ट्रक को बरामद किया है। कुरावली थाना क्षेत्र से ट्रक को रात के समय पकड़ा गया। ट्रक में ले जायी जा रही लकड़ी के संबंध में ट्रांजिस्ट पास नहीं था। जिसके चलते जुर्माना वसूलकर ट्रक को छोड़ दिया गया। वन क्षेत्राधिकारी उड़न दस्ता प्रवेंद्र कुमार वन दरोगा दिलीप यादव सहित अन्य हमराह के साथ मंगलवार की रात कुरावली क्षेत्र में गश्त पर थे। तभी जीटी रोड से एक ट्रक को बरामद किया गया। ट्रक में लकड़ी भरी हुई थी। पूछताछ में चालक लकड़ी के संबंध में कोई जवाब नहीं दे पाया। वन विभाग की टीम ने ट्रक को कब्जे में लेकर सामाजिक वानिकी कार्यालय परिसर में खड़ा कराया। बुधवार को ट्रक चालक ने लकड़ी के संबंध में कागजात प्रस्तुत किए। लेकिन चालक के पास लकड़ी एक जिले से दूसरे जिले में ले जाने ...