किशनगंज, मई 5 -- बिहार के किशनगंज जिले में भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 41वीं बटालियन के जवानों रविवार को म्यांमार के छह नागरिकों को अवैध ढंग से भारतीय सीमा में प्रवेश करने पर हिरासत में ले लिया। ये सभी विद्यार्थी हैं। पूछताछ और दस्तावेजों की जांच के बाद संदेह होने पर एसएसबी ने सभी आरोपियों को प. बंगाल के दार्जिलिंग जिले की खोरीबारी थाना पुलिस को सौंप दिया। हिरासत में लिए गए म्यांमार के विद्यार्थियों के नाम मजी मयो हटई ली (26 वर्ष), लंघ नगइह निआंग (28 वर्ष), नाव थाउंग (27 वर्ष), फ्रांसिस टावक लियन संग (20 वर्ष), वान जा लियन (20 वर्ष) एवं रोलाण्ड नवल लियन बताए गए हैं। इनमें लंघ नगइह निआंग युवती है। पूछताछ के दौरान युवकों ने बताया कि वर्ष 2022-23 में बिना किसी वीजा व पासपोर्ट के वे म्यांमार से मिजोरम के रास्ते नगालैंड पहुंचे थे। यह भी पढ...