मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 10 -- मुजफ्फरपुर। नियमों की अनदेखी कर विवाह भवन चलाने वाले शहरवासियों की परेशानी का सबब बन रहे हैं। अधिकतर विवाह भवनों के पास पार्किंग की सुविधा नहीं है, जिससे सड़क पर ही वाहनों को खड़ा कर दिया जाता है। इससे लोगों को जाम से जूझना पड़ता है। स्थिति उस समय और बिगड़ जाती है, जब यातायात रोकर बीच सड़क पर बैंड-बाजे बजाए जाते हैं। एक तरफ लोग नाचने-झूमने में मशगूल रहते हैं और दूसरी तरफ एंबुलेंस में तड़प रहे मरीज को भी आगे बढ़ने का मौका नहीं मिलता। स्कूल से घर लौट रहे बच्चे भूख-प्यास से बिलबिला कर स्कूल बस में ही सो जाते हैं। विवाह भवनों के कारण लग्न के समय परेशानी झेलने वाले शहरवासियों में प्रशासन के स्तर से कार्रवाई नहीं होने पर नाराजगी है। लोगों का कहना है कि विवाह भवनों में सुरक्षा मानकों को भी ताक पर रख दिया गया है। संकीर्ण...