कटिहार, नवम्बर 29 -- कटिहार, निज प्रतिनिधि नगर निगम क्षेत्र में दो साल में दर्जनों शॉपिंग मॉल खुल गए है। मगर इन शॉपिंग मॉल से जितने लोगों को फायदा नहीं हो रहा है। उससे अधिक नुकसान का ही सामना करना पड़ रहा है। आए दिन जाम की वजह से लोगों की परेशानी और गुस्सा दोनों बढ़ते जा रहा है। इसकी शिकायत कई दफ्ता स्थानीय लोगों ने महापौर से की। इसके बाद महापौर उषा देवी अग्रवाल ने भी कड़े शब्दों में कहा कि जिन शॉपिंग मॉल का अपना पार्किंग स्पेस नहीं होगा ऐसे मॉल संचालकों पर कार्रवाई की जाएगी। इसको लेकर महापौर ने तत्काल निगम के अभियंताओं को निर्देश दिया है कि वे ऐसे सारे मॉल व उन भवनों की जांच करें। नक्शा किस परिस्थिति में पास हुई है। इसकी जांच करके बतायें। नक्शा के अनुरुप अगर भवन नहीं बना हुआ है। तो ऐसे भवनों पर कार्रवाई की जाएगी। शॉपिंग मॉल के बाहर रहती ...