अलीगढ़, मई 16 -- फोटो.. दयनीय स्थिति में चल रही है शेखा झील 40 से 50 पर्यटक झील को निहारने आते हैं रोज पानी न होने के चलते जल कुंभी सूख कर कचरा बनी बर्ड फ्लू के चलते एक सप्ताह के लिए किया गया है बंद अलीगढ़, कार्यालय संवाददाता। विलेज टूरिज्म में विकसित होने वाली शेखा झील दयनीय हालत में है। न तो वहां पर पानी है और नहीं बैठने की ठीक व्यवस्था। यहां पर आने वाले पर्यटक वहां की खराब स्थिति की छवि अपने कैमरे में कैद कर ले जाते हैं। वैसे तो शेखा झील में इस समय न के बराबर पक्षी हैं, फिर भी बर्ड फ्लू चलते उसे एक सप्ताह तक बंद किया गया है। जिला मुख्यालय से 20 किलोमीटर दूर 40 हेक्टेयर में फैली शेखा झील सर्दियों के मौसम में करीब 186 प्रवासी मेहमान परिंदों की सबसे पसंदीदा जगह है। नवंबर से लेकर फरवरी तक ही झील पक्षियों से गुलजार रहती है। गर्मियों की शुरु...