हापुड़, जून 17 -- दिल्ली एनसीआर क्षेत्र से सोमवार को आधा दर्जन घुमंतरू जाति के लोग गंगानगरी ब्रजघाट में डेरा डालने के लिए पहुंचे थे। तभी सूचना पर पहुंची पुलिस ने उनके पहचान पत्र मांगे तो वह नहीं दिखा पाए। जिसके बाद पुलिस ने वहां से लौटा दिया। ब्रजघाट चौकी प्रभारी इंद्रकांत यादव ने बताया कि सोमवार को पुलिस क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इसी बीच ब्रजघाट में खाली स्थान पर कुछ घुमंतरू जाति के लोगों के पहुंचने की सूचना मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने डेरा डालने से रोक दिया और उनसे पहचान पत्र मांगे। लेकिन वह कोई पहचान पत्र नहीं दिखा पाए। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में लोगों ने बताया कि वह दिल्ली के बजरपुर से आए हैं। उन्होंने काफी देर तक पुलिस से गंगानगरी में रूकवाने की गुहार लगाई, लेकिन पुलिस ने वहां से लौटा दिया। बता दें कि गढ़- ब्रजघाट क्षेत्र में ...