चंदौली, सितम्बर 17 -- चंदौली। एसपी आदित्य लांग्हे के निर्देश पर एएसपी सदर अनन्त चंद्रशेखर और एएसपी आपरेशन दिगम्बर कुशवाहा की अध्यक्षता में मंगलवार को पुलिस लाइन सभागार में सभी लाइसेंसी शराब विक्रेताओं के साथ बैठक किया। इस दौरान आगामी त्यौहारों, चुनाव आदि के दृष्टिगत अवैध शराब बिक्री एवं अवैध गतिविधियों पर नियंत्रण किए जाने के संबंध में चर्चा की गई। साथ ही शराब विक्रेताओं को अवैध शराब बिक्री, होम डिलीवरी या अधिक दर पर बिक्री की शिकायत पाए जाने पर कठोर की चेतावनी दी गई। इस अवसर पर एएसपी सदर अनन्त चंद्रशेखर ने कहा कि केवल लाइसेंसी प्रतिष्ठानों पर ही निर्धारित समय में शराब की बिक्री की जाए। दुकान के बाहर किसी भी प्रकार की भीड़ या अवैध जमावड़ा नहीं होना चाहिए। नाबालिगों एवं बिना पहचान पत्र के व्यक्तियों को शराब बिक्री नहीं की जाए। निर्धारित रे...