पटना, अक्टूबर 7 -- कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया के महासचिव डी. राजा ने कहा कि महागठबंधन को बिहार की जनता का पूरा समर्थन है। हम पूरी तरह आश्वस्त हैं कि बिहार चुनाव में महागठबंधन की ही जीत होगी। वे मंगलवार को पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत कर रहे थे। पटना पहुंचे भाकपा महासचिव ने महागठबंधन के मुख्यमंत्री उम्मीदवार और सीट बंटवारे पर स्पष्ट कहा कि इसको लेकर कोई समस्या नहीं है। बिना किसी परेशानी के जल्द मुख्यमंत्री उम्मीदवार चुन लिया जायेगा। पत्रकारों के सवाल पर उन्होंने कहा कि उनको भरोसा है कि उनकी पार्टी को महागठबंधन में सम्मानजनक सीटें मिलेंगी। बिहार चुनाव की घोषणा पर भाकपा नेता ने कहा कि यह देखना होगा कि चुनाव आयोग किस तरह की व्यवस्था करता है। मुकेश सहनी के डिप्टी सीएम के दावे पर कहा- इस मुद्दे पर हम कुछ नहीं कहना चाहते। मौके पर पार्टी के...