जामताड़ा, नवम्बर 14 -- बिना परिवहन चालान के गिट्टी ढुलाई कर रहे दो ट्रैक्टर जब्त जामताड़ा, प्रतिनिधि। जिला परिवहन विभाग ने शुक्रवार को अवैध खनन और ढुलाई पर नकेल कसने के लिए विशेष छापेमारी अभियान चलाया। सुबह से ही विभाग की टीम ने नारायणपुर तथा मिहिजाम इलाके में वाहनों की जांच शुरू की। अभियान का नेतृत्व जिला परिवहन विभाग के इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार कर रहे थे। इस छापेमारी के दौरान टीम ने नारायणपुर में अवैध गिट्टी लदे एक ट्रैक्टर को रोका। जांच में पाया गया कि वाहन चालक के पास किसी प्रकार का वैध चालान या दस्तावेज मौजूद नहीं था। इसके बाद मिहिजाम क्षेत्र में बिना चालान अवैध बालू लदे दूसरे ट्रैक्टर को भी टीम ने पकड़ा। दोनों ट्रैक्टरों को जब्त कर संबंधित थानों को सौंप दिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि अवैध खनन और परिवहन में लिप्त लोगों के खिलाफ सख...