बदायूं, जून 21 -- मूसाझाग, संवाददाता। कथरा खगेई में शुक्रवार को प्रशासन की अनुमति के बगैर हो रही महानदल की एक जनसभा को पुलिस ने रुकवा दिया। सभा को संबोधित करने के लिए महानदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव देव मौर्य भी वहां पहुंचे थे। जनसभा रुकवाने पर केशव देव के साथ पुलिस की नोकझोंक भी हुई। हालांकि पुलिस ने सख्त रुख अपनाते हुए जनसभा नहीं होने दी। शुक्रवार को थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत कथरा खगेई में महान दल की जनसभा आयोजित की गई। पुलिस के मुताबिक जनसभा बिना अनुमित के ही की जा रही थी। इस पर गांव वालों ने आपत्ति लगाई और पुलिस को सूचना दे दी। इसके बाद पुलिस ने पदाधिकारियों को फोन कर जनसभा करने से मना किया लेकिन किसी ने यह बात नहीं मानी। ऐसे में मूसाझाग पुलिस कार्यक्रम स्थल पर पहुंची और जनसभा करने से रोक दिया। पुलिस की टीम ने कहा कि कार्यक्रम करन...