जयपुर, मई 29 -- जयपुर की नगर निगम ग्रेटर की मेयर डॉ. सौम्या गुर्जर एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार वजह है उनका "विदेशी दौरा", जो उन्होंने बिना राज्य सरकार की अनुमति के कर लिया! मौका था ब्राजील के रियो डी जनेरियो में आयोजित ब्रिक्स एसोसिएशन ऑफ सिटीज की जनरल असेंबली का, जहां मेयर ने भारत का प्रतिनिधित्व किया। लेकिन जनाब, न तो सरकार को बताया और न ही अनुमति ली गई... और यहीं से शुरू हुआ पूरा विवाद!कैसे उपजा बवाल नगर निगम ग्रेटर के नेता प्रतिपक्ष राजीव चौधरी ने तल्ख तेवर दिखाते हुए कहा कि कोई भी सरकारी अधिकारी, मंत्री या लोकसेवक बिना सरकार की इजाजत विदेश नहीं जा सकता। जब खर्च भी विदेशी संस्था उठा रही हो, तो FCRA (Foreign Contribution Regulation Act) की मंजूरी अनिवार्य है। उन्होंने पूछा - क्या नियम सिर्फ कागजों तक सीमित हैं?पुराना रिकॉर्ड भ...