रामपुर, फरवरी 18 -- टांडा। बिना परमिशन के मिट्टी का खनन भरकर ले जाते हुए लेखपाल द्वारा दो ट्रैक्टर ट्रॉलियों को पकड़कर सीज की कार्रवाई कर पुलिस अभिरक्षा में दे दिया गया है। अग्रिम कार्रवाई के लिए उपजिलाधिकारी को रिपोर्ट प्रेषित कर दी गई है। लेखपाल ऋचा सक्सेना ने तहसील क्षेत्र के गांव फैजुल्ला नगर से मिट्टी का खनन करके ले जाते हुए दो ट्रैक्टर ट्रालियों का पकड़ लिया। लेखपाल द्वारा इनसे मिट्टी का खनन करके ले जाने की परमिशन मांगी गई तो वह परमिशन नहीं दिखा सके। लेखपाल द्वारा दोनों ट्रैक्टर ट्रालियों को पुलिस अभिरक्षा में दे दिया है। पुलिस ने दोनों ट्रैक्टर ट्रालियों को नवीन मंडी में खड़ा करा दिया है। उपजिलाधिकारी कुमार गौरव ने बताया कि बिना परमिशन के मिट्टी का खनन करते हुए लेखपाल द्वारा पकड़ा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...