बिहारशरीफ, सितम्बर 23 -- नूरसराय थाना क्षेत्र के नोनिया बिगहा गांव की मामला नूरसराय, निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के नोनिया-धरमपुर गांव में सोमवार की रात कुछ लोग बिना परमिशन के डांस प्रोग्राम कर रहे थे। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दो नर्तकियों समेत सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। बाकी अन्य भागने में सफल रहें। इनके खिलाफ कार्रवाई के लिए एसडीओ को पत्र भेजा गया है। थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि 20-25 लोग गांव में नर्तकियों को बुलाकर डांस प्रोग्राम कर रहे थे। इससे शोर-शराबा और हुड़दंग हो रहा था। सूचना मिलते ही पुलिस टीम वहां पहुंची। पुलिस को देखकर लोग भागने लगे। कार्यक्रम करने की इजाजत नहीं ली गयी थी। गिरफ्तार लोगों ने यूपी के प्रयागराज व एमपी के सीधी जिला की दो नर्तकी शामिल है। इनके अलावा नोनिया बिगहा के मोहन चौहान, श्रीजन प...