कन्नौज, मई 7 -- कन्नौज, संवाददाता। अवैध रूप से चल रही स्कूल वैनों पर यातायात पुलिस ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। यातायात प्रभारी आफ़ाक़ खां ने मंगलवार सुबह 6:00 बजे से 8:00 बजे तक शहर क्षेत्र में विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें एक वैन में बिना परमिशन के सीएनजी किट पाए जाने पर 20 हजार का चालान किया गया। जबकि नो एंट्री में घुसे दो डंपरों का भी 20-20 हजार रुपये का चालान किया है। कुल मिलाकर अभियान में 28 वाहनों के चालान किए गए हैं। यातायात प्रभारी आफाक खान ने बताया कि सुबह 6 बजे से स्कूल वाहन सड़कों पर आने लगते हैं। जबकि नो एंट्री का समय 6 बजे से ही शुरू हो जाता है। बावजूद इसके कुछ भारी वाहन चालक जानबूझकर नो एंट्री में ट्रकों को लेकर आते हैं। इस समय स्कूलों के वाहन बच्चों को लेकर सड़कों पर आना-जाना करते हैं। ऐसे समय में दुर्घटना की...