हल्द्वानी, नवम्बर 14 -- कालाढूंगी। बिना परमिट स्टेट हाइवे में सफारी जिप्सी दौड़ा रहे चालक के विरुद्ध परिवहन विभाग ने कार्रवाई की है। सहायक परिवहन अधिकारी जितेंद्र सिंगवान अपनी टीम के साथ शुक्रवार को कालाढूंगी-हल्द्वानी स्टेट हाइवे पर भाखड़ा पुल के पास चेकिंग अभियान में थे। तभी उन्होंने तेज गति से दौड़ रही एक सफारी जिप्सी को रोक लिया। पूछताछ में पता चला कि यह जिप्सी रामनगर के कॉर्बेट सफारी में चलने वाली है। निर्धारित क्षेत्र से बाहर अन्य मार्गों में संचालन के लिए इसके पास कोई परमिट नहीं था। वाहन में चार युवा सवार पाए गए। इनका परीक्षण करने पर वे नशे की हालत में मिले। एआरटीओ सिंगवान वाहन को कब्जे में लेकर युवाओं सहित कोतवाली कालाढूंगी पहुंचे। यहां पुलिस की ओर से चालान किया गया। एआरटीओ सिंगवान ने कहा कि परिवहन नियमों का उल्लंघन करने वालों के ...