आगरा, जून 24 -- क्षेत्र में बिना परमिट एवं आधे अधूरे दस्तावेज लेकर विभिन्न मार्गों पर दौड़ रहीं प्राइवेट बसों के विरुद्ध रोडवेज एवं परिवहन विभाग ने कार्रवाई शुरू कर दी है। गत दिवस गंजडुंडवारा से दिल्ली आने जाने वाली प्राइवेट बस को सवारियां भरते हुए एआरएम व परिवहन अधिकारियों ने पकड़ लिया और उसे सीज कर दिया। एआरएम रोडवेज ओमप्रकाश ने बताया कि गत सोमवार को उन्होंने गंजडुंडवारा क्षेत्र से संचालित प्राइवेट बसों की चेकिंग की। इस दौरान उन्हें कस्बा के सहावर रोड पर एक प्राइवेट बस सवारियां भरते हुए मिली। जब वह बस के पास पहुंचे तो परिचालक सवारियों के लिए दिल्ली चलने की आवाज लगा रहा था। उन्होंने बस के चालक व परिचालक से दिल्ली आने-जाने संबंधी दस्तावेज मांगे तो कागजात नहीं दिखाए जा सके। इसके बाद उन्होंने बस को सीज कर कोतवाली परिसर में ले जाकर खड़ा कर द...