फरीदाबाद, अगस्त 6 -- बल्लभगढ़, संवाददाता। आगरा रूट पर 40 से अधिक निजी बसें बिना परमिट के दौड़ रही हैं। ये बसें सरकार और हरियाणा रोडवेज को रोजाना आर्थिक नुकसान पहुंचा रही हैं। आरटीए विभाग की अनदेखी से इनका संचालन लगातार बढ़ता जा रहा है। विभागीय सूत्रों के मुताबिक बल्लभगढ़ से आगरा रूट पर प्रतिदिन 40 से अधिक निजी बसें बिना किसी वैध परमिट के सड़कों पर दौड़ रही हैं। इन बसों पर हरियाणा रोडवेज जैसे रंग कर उन्हें सरकारी बसों जैसा दिखाया जाता है ताकि यात्रियों को भ्रम हो। अधिकतर चालक व कंडक्टर बिना यूनिफॉर्म के चलते हैं और यातायात नियमों को ताक पर रखकर मनमाना संचालन करते हैं। ये बसें सरकार और रोडवेज दोनों को आर्थिक नुकसान पहुंचा रही हैं, लेकिन विभागीय कार्रवाई न के बराबर है। यात्रियों से वसूली, बीच रास्ते में उतारने की घटनाएं आरोप है कि इन अवैध बस...