बलरामपुर, अप्रैल 7 -- हर्रैया सतघरवा, संवाददाता। सोहेलदेव वन्यजीव अभयारण्य बनकटवा रेंज अन्तर्गत रविवार शंकरनगर गांव के एक बगीचे में बिना परमिट के काटे गए सागौन के 21 बोटा लकड़ी मय ट्रैक्टर ट्राली के साथ वन कर्मियों व एसएसबी की संयुक्त टीम ने पकड़ी है। लकड़ी ठेकेदार के खिलाफ केस दर्ज कर लकड़ियों को बनकटवा रेंज के सुपुर्द किया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सागौन पेड़ की कटाई कर उसके 21 बोटे बनाकर ट्रैक्टर ट्राली से ठेकेदार कहीं ले जा रहे थे। इसी बीत धनगढ़वा गांव के पास वन विभाग व एसएसबी नौवी वाहिनी सीमा चौकी डगमरा नाका की संयुक्त टीम ने ने लकड़ी लदे ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ लिया। टीम ने लकड़ियों को बनकटवा रेंज के सुपुर्द कर दिया है। वहीं स्थानीय लोगों को आरोप है कि बनकटवा रेंज में इस समय लकड़कट्टों के हौसले इतने बुलंद हैं कि बिना परमिट के ...