देवघर, सितम्बर 11 -- देवघर। संतालपरगना क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार दुमका के उप परिवहन आयुक्त सह सचिव शैलेन्द्र कुमार रजक ने सभी ऑटो रिक्शा के वाहन स्वामियों को सूचित करते हुए कहा गया है कि संताल परगना प्रमंडल के सभी जिलों में निबंधित ऑटो रिक्शा की संख्या के अपेक्षाकृत परमिट निर्गमन की संख्या बहुत कम है। ऑटो रिक्शा का परिचालन बिना परमिट का किया जाना वैध नहीं है। ऑटो रिक्शा वाहन स्वामियों को परमिट प्राप्त करने के लिए संताल परगना क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार कार्यालय दुमका तथा अपने-अपने स्थानीय जिला परिवहन कार्यालय में विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में 15 सितंबर, 16 सितंबर एवं 18 सितंबर 2025 को जिला परिवहन कार्यालय देवघर में विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा। बिना परमिट वाले ऑटो रिक्शा वाहन स्वामी निर्धारित तिथि को निर्धारित स्थान...