बहराइच, दिसम्बर 24 -- मोतीपुर, संवाददाता। ककरहा रेंज अंतर्गत राम सहायपुरवा गांव में बिना परमिट शीशम के पेड़ों की कटाई कर उनकी लकड़ी ढोए जाने का मामला सामने आने पर वन विभाग ने सख्त कार्रवाई की है। बुधवार की शाम सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर शीशम की लकड़ी से लदी तीन पिकअप को जब्त कर रेंज कार्यालय गया। क्षेत्रीय वनाधिकारी ककरहा डीपी कनौजिया ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि अवैध रूप से काटी गई शीशम की लकड़ी को वाहनों से ले जाया जा रहा है। सूचना मिलने पर टीम मौके पर पहुंची और कागजात मांगे, लेकिन आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके। रेंज अधिकारी ने बताया कि जब्त की गई शीशम की लकड़ी तथा तीनों पिकअप वाहनों को रेंज कार्यालय में सुरक्षित खड़ा कराया गया है। लकड़ी के स्वामित्व और कटान से जुड़े साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। यदि निर्धा...