बाराबंकी, फरवरी 6 -- रामसनेहीघाट (बाराबंकी)। स्थानीय पुलिस ने बुधवार की देर शाम भानपुर गांव में बिना परमिट पेड़ काटने की शिकायत पर वनकर्मियों ने जांच की। शिकायत सही पाए जाने पर वनकर्मी ने रामसनेही घाट थाने में तहरीर देकर पेड़ काटने वाले दो ठेकेदारों सहित पांच लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया है। वनकर्मी ऋषभ शर्मा के मुताबिक उन्हें मंगलवार को भानपुर गांव में प्रतिबंधित आम के पेड़ों के काटे जाने की सूचना मिली थी। जिसके बाद उन्होंने मौके पर जाकर जांच की तो पता चला कि गांव निवासी सुनील कुमार, लालचंद व बृजमोहन की बाग से आम के पेड़ काटे गए है। उक्त पेड़ो को असंद्रा थाने के पारा इब्राहिम निवासी रिजवान तथा रामसनेहीघाट थाने के शाहपुर मुरारपुर निवासी राजेश ने मिलकर कटवाया और सारी लकड़ी उठा ले गए हैं। पुलिस ने पांचों लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करके कार्रव...