बस्ती, अप्रैल 29 -- बस्ती, निज संवाददाता। जिला अस्पताल में इन दिनों अजब-गजब हाल हो गया है। यहां बिना स्वीकृत पद के वित्त लेखाधिकारी और प्रशासनिक अधिकारी की मांग की जा रही, इसके चलते तमाम महत्वपूर्ण फाइलें लटकी हुई हैं। निराकरण नहीं होने से लिपिक संवर्ग और स्टोर के बाबू परेशान हो गए हैं। स्वास्थ्य विभाग के सीएमओ और एडी हेल्थ ऑफिस में ही वित्त एवं लेखाधिकारी के साथ प्रशासनिक पद स्वीकृत है और तैनाती है। जिला अस्पताल में दोनों पद स्वीकृत नहीं है। महत्वपूर्ण फाइलों जैसे टेंडर, स्टोर से इंडेंट और अन्य कार्यों से संबंधित फाइल को संबंधित स्टोर इंचार्ज और बाबू ही तैयार करके एसआईसी को हस्ताक्षर के लिए प्रेषित करते थे। हाल ही में आए नये एसआईसी ने इन सभी फाइलों को रद्द करार देते हुए नया आदेश लागू कर दिया। बताया कि बिना प्रशासनिक अधिकारी के अनुमोदन और...