बलरामपुर, अगस्त 30 -- बलरामपुर, संवाददाता। थाना श्रीदत्तगंज क्षेत्र के पिपरी कोल्हुई के कपौवा शेरूपुर कर्बला के पास चल रहे मदरसे का निरीक्षण अपर पुलिस अधीक्षक विशाल कुमार पाण्डेय ने पुलिस बल के साथ किया। इस दौरान यह मदरसा बगैर पंजीकरण के संचालित पाया गया। पुलिस ने इसकी सूचना अल्प संख्यक कल्याण अधिकारी को दी है, वह आगे की कार्रवाई कर रहे हैं। थाना श्रीदत्तगंज के प्रभारी निरीक्षक करमवीर सिंह ने बताया कि पिपरी कोल्हुई के कपौवा शेरूपुर के कर्बला के पास जामिया हलीमा सादिया लिलबनाद नाम से मदरसा का संचालन किया जा रहा था। इसका संचालन अजीबुर्रहमान पुत्र हबीबुर्रहमान के द्वारा किया जा रहा था। मौके पर जब इसका निरीक्षण किया गया तो कोई वैध कागजात नहीं मिल पाया। इसकी सूचना अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी यशवंत मौर्या को दी गई है। पुलिस का कहना है कि अल्प संख...