श्रावस्ती, सितम्बर 17 -- इकौना, संवाददाता। जिले में संचालित ज्यादातर अल्ट्रासाउंड व पैथालॉजी सेन्टरों पर पंजीकृत चिकित्सक नहीं रहे हैं है। जिसके विरुद्ध प्रशासन ने सख्ती शुरू कर दी है। मंगलवार को आधा दर्जन सेन्टरों पर छापेमारी की गई। गड़बड़ी मिलने पर सभी को नोटिस जारी किया गया। जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी के निर्देश पर मंगलवार को इकौना एसडीएम पियूष जायसवाल व इकौना सीएचसी अधीक्षक डा अवनीश तिवारी ने टीम के साथ इकौना नगर के सीएचसी के सामने संचालित अल्ट्रासाउंड व पैथालॉजी केन्द्रों में छापेमारी की। जिसमें माडर्न अल्ट्रासाउंड एंड पैथालॉजी सेंटर, सपना डायग्नोस्टिक सेंटर, ज्योति अल्ट्रासाउंड सेंटर, लाइफ केयर डायग्नोस्टिक सेंटर एंड पैथालॉजी व मिश्रा पैथालॉजी की जांच की गई। जांच के दौरान किसी भी सेन्टर पर पंजीकृत चिकित्सक नहीं मिले। वहीं दो केन्...