बस्ती, जुलाई 22 -- बस्ती, निज संवाददाता। डिप्टी सीएमओ डॉ. एसबी सिंह ने सोमवार को दक्षिण दरवाजा स्थित नूर हॉस्पिटल का निरीक्षण किया। अस्पताल के बोर्ड पर उन विशेषज्ञ चिकित्सकों का नाम लिखा हुआ मिला, जिनका नाम अस्पताल के पंजीकरण में शामिल नहीं है। अस्पताल के संचालक डॉ. इम्तियाज के नाम के आगे फिजीशियन लिखा मिला, डिग्री नहीं लिखी गई थी। प्लेन एमबीबीएस डॉ. अरुण और सर्जन डॉ. तनवीर खान मौके पर मौजूद मिले। डिप्टी सीएमओ ने ओपीडी, आईपीडी समेत अस्पताल के पंजीकृत डॉक्टरों का रिकॉर्ड खंगाला। आईपीडी में छह मरीज व ओपीडी में 22 मरीज मिले। दो मरीज का अल्ट्रासाउंड हो चुका था। बायोमेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट की जांच में नियमित उठान होना पाया गया। पार्किंग के लिए अस्पताल के बगल में ही एक जगह आरक्षित है। फॉयर सिस्टम की जांच की गई, एक अलार्म सिस्टम भी मिला। आईपीडी म...