मुजफ्फर नगर, नवम्बर 11 -- डीएम की अध्यक्षता में विकास भवन में पीसीपीएनडीटी की जिला सलाहकार समिति की बैठक हुई आयोजित की गई। डीएम ने कहा कि बिना पंजीकृत अल्ट्रासाउंड व भ्रूण लिंग कार्य करने वालों एनएसए की कार्यवाही की जायेगी। डीएम उमेश मिश्रा ने जिला सलाहकार समिति के सदस्यों को निर्देशित किया कि पीसीपीएनडीटी के अन्तर्गत जिले में पंजीकृत संस्थानों पर निरीक्षण कार्यवाही को बढ़ाया जाये । पंजीकृत चिकित्सक द्वारा ही अल्ट्रासाउण्ड कार्य किया जाना सुनिश्चित किया जाये। यदि किसी भी संस्थान भ्रूण लिंग जांच होना पाया जाता है तथा बिना पंजीकृत चिकित्सक के अल्ट्रासाउण्ड कार्य होता है तो संचालक और चिकित्सक के विरुद्ध एनएसए (राष्ट्रीय सुरक्षा कानून) के अन्तर्गत कार्यवाही की जाए। बैठक में सीएमओ डा. सुनील तेवतिया ने कहा कि विभागीय स्तर पर नियमों का पालन करान...