फतेहपुर, जून 5 -- फतेहपुर। बिना वैद्य लाइसेंस के संचालित होने वाली मीट-मटन की दुकानों पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम द्वारा छापेमारी की गई। टीम ने विभिन्न स्थानों पर स्थित 11 दुकानों की जांच की। जिसमें से आठ के पास लाइसेंस न मिलने के कारण उनका चालान कर दुकानों को बंद करवाया गया। सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय डीपी सिंह ने बताया कि मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजेश दीक्षित के नेतृत्व में चलाए जाने वाले अभियान के दौरान 11 दुकानों पर छापेमारी कर जांच की गई। जिसमें तीन दुकानों के पास लाइसेंस तो मिले लेकिन वहां अन्य अनियमितताएं पाए जाने पर नोटिस दी गई। जबकि ज्वालागंज स्थित मास्टर चिकन शॉप, पीरनपुर स्थित धर्मेंद्र सुअर मीट दुकान, शादाब चिकन शॉप, शांतीनगर स्थित शाहिद कुरैशी चिकन शॉप, शांतीनगर स्थित साबिर चिकन शॉप, अमौली स्थित आयन चिकन शॉप,...