अलीगढ़, दिसम्बर 9 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। निजी अस्पतालों और क्लिनिकों के संचालन को लेकर उठ रहे सवालों के बीच सीएमओ डॉ. नीरज त्यागी ने स्पष्ट किया है कि जनपद में किसी भी चिकित्सा इकाई को बिना वैध पंजीकरण संचालित नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पंजीकरण एवं नवीनीकरण की समूची प्रक्रिया पूर्णतः पारदर्शी ऑनलाइन प्रणाली पर आधारित है। प्रत्येक आवेदन में चिकित्सकों व पैरामेडिकल स्टाफ की योग्यता, बायोमेडिकल वेस्ट प्रबंधन, फायर और पॉल्यूशन एनओसी सहित आवश्यक दस्तावेजों की गहन जांच की जाती है। हिन्दुस्तान समाचार पत्र के 'सवालों में अस्पताल' अभियान पर सीएमओ ने सफाई देते हुए बताया कि नोडल अधिकारी द्वारा दस्तावेज सत्यापन के साथ-साथ स्थलीय निरीक्षण भी अनिवार्य रूप से किया जाता है। इसी के बाद ही क्लिनिकल इस्टेब्लिशमेंट एक्ट के तहत पंजीकरण या नवी...