पीलीभीत, जुलाई 29 -- पूरनपुर। बिना पंजीकरण के संचालित एक क्लीनिक को एमओआईसी ने पुलिस के साथ पहुंचकर सील किया है। संचालक को नोटिस जारी कर जबाव मांगा गया है। थाना सेहरामऊ उत्तरी क्षेत्र के गांव नजीरगंज में संचालित एक क्लीनिक को लेकर शिकायत की गई थी। कहा गया था कि क्लीनिक संचालन का कोई पंजीकण नहीं है। वह झोलाछाप है। शिकायत के बाद सोमवार को प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. मनीष राज शर्मा ने पुलिस के साथ जाकर मौके पर जांच पड़ताल की। इस दौरान कोई वैद्य प्रपत्र नहीं मिले। इसपर क्लीनिक को सील करते हुए नोटिस जारी किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...