गाजीपुर, जून 20 -- रेवतीपुर। स्थानीय ब्लाक के पांच समूह के रजिस्टर्ड नहीं होने के बावजूद एक लाख 82 हजार दो सौ रुपये की धनराशि का आवंटन पूर्व में कर दिया गया। फर्जी भुगतान का मामला सामने आने के बाद ब्लाक मुख्यालय के अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है। ब्लाक के पांच समूहों में से चार को कुछ माह पहले रजिस्डर्ड कर दिया है। जबकि एक अन्य समूह हसनपुरा गांव का मां वैष्णो देवी स्वयं सहायता समूह अभी तक रजिस्टर्ड नहीं है। लोगों ने बताया कि जिन बिना रजिस्टर्ड समूहों को धनराशि का आवंटन किया गया है, उनमें बसुका गांव साईं स्वयं सहायता समूह को 1,17000, हसनपुरा के मां वैष्णो देवी स्वयं सहायता समूह को 9000, बवाड़ा मुस्तकहम नारी शक्ति स्वयं सहायता समूह को 20,200, मेदनीपुर मुस्तकहम सती माता स्वयं सहायता समूह को 18,000 और अठहठा महाकाल स्वयं सहायता समूह को 18,00...