संभल, नवम्बर 18 -- डीएम डॉ. राजेन्द्र पैंसिया के सख्त निर्देश पर जनपद में अवैध व नियम विरुद्ध चल रही मीट दुकानों के खिलाफ खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा व्यापक चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान विकासखंड असमोली क्षेत्र के ग्राम मदाला फतेहपुर स्थित दो मीट प्रतिष्ठानों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी रामजीत व टीम की जांच में पाया गया कि शाने आलम मीट शॉप (शाने आलम पुत्र मो. असलम), नाजिम मीट शॉप (नाजिम पुत्र भूरे) इन दोनों दुकानों के संचालकों पर उत्तर प्रदेश गौवध निवारण अधिनियम के तहत पूर्व में मुकदमे दर्ज हैं। इस आधार पर दोनों दुकानों का पंजीकरण तत्काल निलंबित कर मीट शॉप बंद करा दी गईं। साथ ही निर्देश दिया गया कि 14 दिनों के भीतर अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करें, अन्यथा पंजीकरण रद्द/निरस्त कर दिया जाएगा...