सहारनपुर, नवम्बर 10 -- बिना पंजीकरण के संचालित हो रहे जिमों पर प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। सोमवार को महानगर के पंत विहार में मसल फैक्ट्री जिम को पंजीकरण न होने पर सील कर दिया गया। कार्रवाई के बाद अन्य जिम संचालकों में हड़कंप मच गया है। जिलाधिकारी मनीष बंसल द्वारा गठित टीम एसडीएम सदर सुबोध कुमार व आरएसओ राहुल चोपड़ा ने जिम का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में जिम का पंजीकरण न होने की पुष्टि होने पर उसे तत्काल प्रभाव से आगामी आदेशों तक के लिए सील कर दिया गया।प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि शासन की मंशा के अनुरूप जनपद में संचालित सभी जिम और स्विमिंग पूल को नियमानुसार पंजीकरण कर वार्षिक शुल्क जमा करना अनिवार्य है। गौरतलब है कि पूर्व में कई बार नोटिस देने के बावजूद कुछ जिम संचालक पंजीकरण कराने में लापरवाही बरत रहे थे। अधिकारियों ने चेता...